सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
श्रीराम जन्मोत्सव रामनवमी के अवसर पर आज सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय की सड़कों पर भगवा रंग में रंगे श्रद्धालुओं का ऐसा सैलाब उमड़ा की सवाई माधोपुर की सड़कें जाम हो गई । समूचा सवाई माधोपुर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान रहा ।
जिधर देखो उधर ही भगवा रंग में रंगे राम भक्त और आसमान से लगातार हेलीकॉप्टर के द्वारा पुष्प वर्षा का नजारा देखने को मिला । शोभायात्रा में हजारों की तादाद में लोगों की जमकर भीड़ उमड़ी।
रामनवमी के अवसर पर सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आज हजारों की तादाद में लोगों का रेला देखने को मिला। जिले के कोने-कोने से हजारों की तादाद में लोग श्रीराम शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा जिला मुख्यालय के रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया स्थित रामजानकी मंदिर से विधिवत रूप से शुरू हुई। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े ,हाथी सहित जीवंत झांकियां हजारों की तादाद में चौपाइयां व दुपहिया वाहन और अनगिनत लोगों की पैदल चलती हुई भीड़ का नजारा देखने लायक था। हजारों लोगों की शोभायात्रा में ऐसी भीड़ उमड़ी की सड़कों पर पैर रखने को जगह नहीं रही । समूचा सवाई माधोपुर जय श्री राम के जयकारों से लगातार गुंजायमान रहा । शोभा यात्रा सवाई माधोपुर बजरिया के मुख्य मार्गों से होकर गुजरी। जहां जगह जगह पुष्प वर्षा करके एवं खाद्य पदार्थों से लोगों की आवभगत करके सत्कार किया गया। इस शोभायात्रा को और भी अधिक भव्य बनाने के लिए आसमान में हेलीकॉप्टर लगातार फूल बरसा रहा था । भाजपा कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा द्वारा श्रीराम शोभायात्रा पर हेलीकाप्टर से पुष्पवर्षा की गई।
शोभायात्रा में महिलाओं की तादाद भी देखने लाइक रही । सुरक्षा के लिहाज से भी इस दौरान पुलिस द्वारा माकूल बंदोबस्त किए गए ।लगभग 500 पुलिसकर्मी इस शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा बतौर तैनात किए गए ।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में सुरक्षा की बागडोर रही। इसके अलावा आला पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले रहे।
सवाई माधोपुर के इतिहास में रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा में आज पहली बार रिकॉर्ड तोड़ भीड़ रही । जहां पुलिस को भी व्यवस्था बनाए रखने में खासी मशक्कत का सामना करना पड़ा ।यह जुलूस 6 घंटे तक सवाई माधोपुर की सड़कों से होकर गुजरा ।सवाई माधोपुर शहर आज राम नवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा के दौरान समूचे भगवा रंग में रंगा नजर आया।
रामनवमी के अवसर पर विभिन्न हिन्दू संगठनों द्वारा एक जुट होकर श्रीराम की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ,शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ और सुव्यवस्थित यात्रा का संचालन वाकई आश्चर्य जनक रहा ,सम्पूर्ण सवाई माधोपुर शहर आज भगवा रंग में रंगा नजर आया और पूरा शहर जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा ।
0 टिप्पणियाँ