जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
पीपलेश्वर महादेव मंदिर प्रेम पान अजमेरी गेट पर आज होली  का रंग ऐसा जमा कि लोग मदमस्त होकर झूम उठे और होली के रसिया गाने लगे । 
कार्यक्रम संयोजक मुकेश सोनी ने बताया कि पिछले 25 वर्ष से होली के अवसर पर प्रतिवर्ष होली का यह कार्यक्रम भगवान के श्री चरणों में प्रस्तुत किया जाता है । आज रंगरसिया मित्र मंडल शेखावाटी के लगभग 20 कलाकारों ने होली का ऐसा रंग जमाया कि लोग मदमस्त होकर झूम उठे और राह चलता हर आदमी रसिया गाता हुआ होली का आनंद लेते हुए आगे बढ़ता चला गया।