जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजस्थान दिवस पर आयोजित लाभार्थी उत्सव में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए प्रदेश भर के लगभग दो लाख लोगों को सम्बोधित करते हुए सूबे के मुखिया अशोक गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार को योजनाओं के सफल क्रियान्वन से प्रदेश की एक पिछड़े राज्य की छवि अब एक मॉडल स्टेट के रूप में बनती जा रही है। राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है। गहलोत ने कहा कि जनकल्याणकारी योजनों का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाना सरकार का लक्ष्य है। गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार आमजन को निशुल्क शिक्षा, पानी, बिजली, राशन, स्वास्थ्य बीमा जांच, दवाई, उपचार के साथ एक करोड़ लोगों को पेंशन, नए स्कूल, कॉलेज, सड़को और सस्ते गैस सिलेंडरों जैसी जान हितैषी कार्य कर रही है। जनता को योजनाओं का लाभ लेने में दिक्कत ना हो इसीलिए 181 हेल्प लाइन पर कर्मचारियों की संख्या 200 से बढ़ाकर 1000 कर दी गई है।
बेहतर प्रशासन की दृष्टि से 19 नए जिले बनाए गए हैं। गहलोत ने लाभार्थियों का आह्वाहन किया कि वे सरकार की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें ताकि हर जरूरतमंद भी उसका लाभ ले सके। उन्होने सभी से 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने में योगदान देने को कहा। इस मौके पर सीएम ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। समारोह में पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, मुख्य सचिव उषा शर्मा, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल, जलदाय मंत्री महेश जोशी, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव, विधायक गनगा देवी, रफीक खान, अलोक बेनीवाल, अमीन कागजी, डॉ. राजकुमार शर्मा, ,एयर मुनेश गुर्जर और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ