सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
जन औषधि सप्ताह के तहत बजरिया में जन औषधि चेतना यात्रा निकाली गई। जनऔषधि चेतना यात्रा को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएमएचओ डॉ. धर्म सिंह मीना ने अंबेडकर सर्किल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जनऔषधि चेतना यात्रा में नर्सिंग छात्र छात्राएं एवं आमजन ने भाग लिया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल, नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर के प्राचार्य सैयद बलिग अहमद, पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. भरत मथुरिया ने संबोधित किया। सामान्य चिकित्सालय परिसर में संचालित जन औषधि केंद्र के संचालक चंदू शर्मा ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। जनऔषधि चेतना यात्रा में केंद्र के लाभार्थी, जन औषधि मित्र व अन्य लोग शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ