सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध एंव निजी चिकित्सकों के समर्थन में आज सवाई माधोपुर जिला अस्पताल के सरकारी चिकित्सक भी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे । जिसके चलते जिला अस्पताल आने वाले मरीज उपचार के लिए यहाँ वहाँ भटकते रहे । हालांकि जिला अस्पताल के पीएमओ डॉक्टर बीएल मीणा द्वारा अस्पताल आने वाले मरीजों की परेशानियों को देखते हुवे रेजीडेन्ट डॉक्टरों को लगाया गया । साथ ही वे खुद एंव डिप्टी कंट्रोलर दोनों ने मिलकर भी मरीजों का उपचार किया ,लेकिन जिला अस्पताल के 73 चिकित्सकों के एक साथ सामूहिक अवकाश पर जाने से अस्पताल आने वाले मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा । जिला अस्पताल के चिकित्सक कक्षो में चिकित्सकों की कुर्सियों खाली पड़ी रही और मरीज यहाँ वहाँ भटकते रहे। हालांकि रोजाना की अपेक्षा आज ओपीडी में मरीजों की संख्या में काफी कम नजर आई। करीब तीन हजार पार चल रही ओपीडी आज 12 बजे तक केवल 500 के करीब ही रही । जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जिला अस्पताल के 73 डॉक्टर्स ने मॉस सीएल ली है। अस्पताल में मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिसके तहत अस्पताल में सभी वार्डों में दो-दो रेजीडेन्ट डॉक्टर्स लगाए गए है। वह खुद एक - एक वार्ड का निरीक्षण कर रहे है। हॉस्पिटल में सबसे ज्यादा प्राथमिकता इमरजेंसी मरीजों को दी जा रही है। बावजूद अस्पताल आने वाले मरीज खासा परेशान नजर आए।