सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सत्यनारायण भूमल्या सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने नगर परिषद परिसर में जनसुनवाई कर सफाई कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के समाधान को लेकर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । इस दौरान राज्य सफाई कर्मचारी आयोग सदस्य सत्यनारायण भुमल्या ने कहा कि निदेशक स्थानीय निकाय जयपुर के द्वारा 28 फरवरी 2023 को एक आदेश जारी हुआ था जिसमें सफाई कार्य मे लगे गैर वाल्मीकि समाज के लोगों को सफाई के मूल पद पर लगाने के आदेश दिए गए थे । उन्होंने कहा कि यदि इस आदेश की पालना नहीं होती है तो संबंधित कार्मिक का वेतन भुगतान रोका जाए। वही कहा कि इस दौरान संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये । उन्होंने कहा कि इस आदेश की पालना करते हुए नगर परिषद आयुक्त होती लाल मीणा ने सुनवाई के दौरान सफाई निरीक्षक को मौके पर बुलाकर सफाई करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। जनसुनवाई के दौरान नगर परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ