सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
राज्य सरकार द्वारा पारित किए गए राईट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी चिकित्सा संस्थानों के चिकित्सकों का आंदोलन लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज सवाई माधोपुर में निजी चिकित्सा संस्थानों से जुड़े चिकित्सकों द्वारा राईट टू हेल्थ बिल के विरोध में रैली निकालकर राज्य सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। IMA सवाई माधोपुर के नेतृत्व में चिकित्सको की रैली सामान्य चिकित्सालय से रवाना होकर रणथम्भौर सर्कल पहुंची। रैली मे IMA सवाई माधोपुर शाखा के सदस्यों सहित दवा प्रतिनिधियो, रणथम्भौर डॉक्टर्स वेलफेयर रिलीफ सोसाइटी, केमिस्ट एसोसिएशन, लैबोरेटरी एसोसिएशन आदि के सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। इसी क्रम मे मेडिकल स्टोर संचालको ने भी अपने मेडिकल स्टोर एंव जांच लैबोरेटरी भी बंद कर चिकित्सको का समर्थन किया और रैली में भाग लिया। चिकित्सको का कहना है कि राज्य सरकार द्वारा पारित किया गया राईट टू हेल्थ बिल पूर्णतया काले कानून है जो कि असंवेधानिक और अव्यवहारिक है। सरकार इस काले कानून को वोटों की राजनीति के चलते जबरन प्रबुद्ध चिकित्सक वर्ग एवम आमजनता पर थोपना चाहती है। चिकित्सकों ने कहा कि ये बिल पूरी तरह से चुनावी बिल है राज्य सरकार इस बिल ने नाम पर प्रदेश की आमजनता को भ्रमित कर रही है। चिकित्सकों ने रैली के माध्यम से प्रदर्शन करते हुए राज्य सरकार से राईट टू हेल्थ बिल को वापस लेने की मांग की।ताकि चिकित्सक अपना कार्य भयमुक्त माहौल मैं सुचारू रूप से शुरू कर सकें।
0 टिप्पणियाँ