जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।

शिक्षा मंत्री बीड़ी कल्ला ने विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार राजस्थानी भाषा को आठवीं अनुसूची में जुड़वाने के लिए लगातार प्रयासरत है। कल्ला ने कहा कि 2003 से अब तक मुख्यमंत्री और मुख्य सचिब स्तर पर अर्धशासकीय पात्र लिखे जाते रहे हैं। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16 फरवरी को इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार को पात्र लिखकर आठवीं अनुसूची में राजस्थानी भाषा को जोड़कर मान्यता देने की मांग दोहरौ थी। कल्ला ने सदन को बताया कि 25 अगस्त 2003 को वधानसभा ने सर्व सम्मति से संकल्प पारित किया था।  इस बारे निर्णय केंद्र सरकार को लेना है।