सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।  

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रविवार को खाटू नरेश के दर्शन कर उनको ढोक लगाई।  इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए राजे ने कहा कि हर साल उनके जन्मदिन पर उनके समर्थक उनको शुभकामनाएं देने आते हैं और मीडिया उसे शक्ति प्रदर्शन के नाम से प्रचारित करता है जो सही नहीं है।  राजे ने कहा कि उन्हें शक्ति प्रदर्शन की आवश्यकता भी नहीं है। उन्हौने कहा कि यह ऐसा अवसर होता है जब वे भगवन के साथ प्रदेश की जनता के भी दर्शन कर लेती हैं। राजे ने कहा वे 36 कौम को साथ  में यकीन करती हैं और खुश हैं कि उन्हें समाज के हर वर्ग का समर्थन मिलता है। राजे ने रविवार को खाटू श्याम, जीण माता और रींगस भैरु जी के दर्शन किए।