जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।  

जयपुर में बिजनेस बुमन के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। घर छोड़ने के बहाने परिचित युवक ने उसे कार में बैठाया। लिफ्ट के बहाने सुनसान जगह ले जाकर आरोपी परिचित ने दोस्त के साथ मिलकर गैंगरेप किया। मुहाना थाने में पीड़िता ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि मुहाना निवासी 23 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह सब्जी का बिजनेस करती है। रिपोर्ट में बताया कि सीतापुरा निवासी आरोपी नरेश शर्मा उसका परिचित है। आरोप है कि 2 मार्च की शाम करीब 7:30 बजे वह घर जाने के लिए मुहाना खड़ी थी। इसी दौरान परिचित नरेश शर्मा कार लेकर आया। कार में उसका राहुल नाम का दोस्त भी था। नरेश ने उससे खड़े होने का कारण पूछा। घर जाने के लिए गाड़ी का इंतजार करना बताया।

लिफ्ट देकर घर छोड़ने की कहने पर उसने मना कर दिया। उसके बाद भी परिचित नरेश ने जबरदस्ती घर छोड़ने की कहा। कार में बैठाकर दोनों उसे जैन मंदिर की तरफ सुनसान जगह में ले गए। डरा-धमकाकर परिचित और उसके दोस्त ने बारी-बारी से रेप किया। दोनों आरोपी ने गैंगरेप कर उसने किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। गाली-गलौज कर धमकाकर उसे मुहाना चौराहा पर छोड़ कर फरार हो गए। तबीयत खराब होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके बाद मुहाना थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया।