सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर में आगामी 30 मार्च को श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में विभिन्न हिन्दू संघटनों द्वारा भव्य एंव विशाल श्री राम शोभायात्रा निकाली जायेगी । श्रीराम शोभायात्रा को लेकर आज आयोजक समिति द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर स्थिति श्रीराम जानकी मंदिर में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान श्रीराम शोभायात्रा आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि वैसे तो सवाई माधोपुर में सालों से रामनवमीं के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाती रही है ,लेकिन इस बार पिछले सालों के मुकाबले भव्य एंव विशाल श्रीराम शोभायात्रा निकाली जायेगी ,शोभायात्रा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर से रवाना होगी जो सिटी मॉल ,मुख्य बाजार ,ट्रक यूनियन अंबेडकर सर्किल ,बरवाड़ा बस स्टैंड ,अग्रसेन सदन ,सिविल लाईन ,हम्मीर ब्रिज ,हम्मीर सर्किल ,मंडी रोड ,आलनपुर ,भैरू दरवाजा होते हुवे पुराने शहर पहुंचेगी ओर पुराने शहर में मुख्य बाजार होते हुवे बड़ा राजबाग पहुंचकर सम्पन्न होगी। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि शोभायात्रा में इस बार करीब 51 हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है ,शोभायात्रा में करीब 5 हज़ार युवा बाइक लेकर शामिल होंगे साथ ही करीब 251 से 500 चौपहिया वाहन शामिल होंगे ,जिनमें जिप्सी एंव कैंटर शामिल रहेंगे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में सजीव झांकियां भी शामिल रहेंगी। आयोजकों ने बताया कि इस बार रामनवमीं पर आयोजित श्रीराम शोभायात्रा कई मायनों में बेहद खास रहेगी। शोभायात्रा शांतिपूर्ण तरीके से एंव प्रशासन के साथ सहियोग करते हुवे सभी नियम एंव कानून के साथ निकाली जाएगी ,आयोजक समिति द्वारा शोभायात्रा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा रही है। शोभयात्रा में राज्य सभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा सहित कई राजनेताओं के साथ ही बड़ी संख्या में संत समाज के लोग भी शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ