श्रीगंगानगर- राकेश शर्मा 
श्रीगंगानगर के केसरीसिंहपुर गौ शाला में राज्य सरकार के गोपालन विभाग द्वारा स्वीकृत की गई पंचायत समिति स्तरीय नंदी शाला के निर्माण हेतू शिलान्यास सोमवार को विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर, जिला कलक्टर श्री सौरभ स्वामी व नगरपालिका अध्यक्ष सुमिता जवाहर अग्रवाल द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने कहा कि मुख्य मन्त्री श्री अशोक गहलोत द्वारा पहले पशुओं के लिए भी निःशुल्क दवा योजना शुरू की गई है फिर गौ वंश के लिए गौ शालाओं को अनुदान अवधी बढ़ा कर 9 माह की गई।
 अब मुख्यमंत्री ने निराश्रित नंदी के लिए भी सोचा ओर आज जिले की पहली पंचायत स्तरीय नंदीशाला का निर्माण कस्बे की गौशाला में शुरू हो गया। इसमें 250 नंदी रखे जाएंगे। इस पर 1.57 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस अवसर पर व्यापारियों ने इस नंदी शाला के निर्माण में स्वीकृति जारी करवाने सहित मार्गदर्शन हेतु पशु पालन विभाग के सयुंक्त निदेशक डॉ. रामवीर शर्मा व योजना प्रभारी डॉ नरेश गुप्ता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ शाला के अध्यक्ष रामकुमार जांदू, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनिल मोहत्ता, जवाहर अग्रवाल, गौशाला प्रबन्ध समिति के पदाधिकारी रत्नेश गर्ग, मनीष गोयल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान विधायक व जिला कलक्टर ने निर्माण स्थल का अवलोकन भी किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने गौ शाला की सार संभाल के साथ व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जताते हुए गौशाला प्रबंध समिति की प्रशंसा की।