सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव आज सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे । जहाँ उन्होंने सर्किट हाऊस में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के बजट को गरीबों को महंगाई से राहत देने वाला बताया। साथ ही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विकास कार्यों को लेकर भाजपा को आड़े हाथों लिया। इस मौके पर बौंली विधायक इन्दिरा मीना, जिलाध्यक्ष शिवचरण बैरवा भी उपस्थित रहे।
जिला प्रभारी मंत्री जाटव ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने बजट में गरीबों को महंगाई से राहत दी है। मुख्यमंत्री ने बजट में बीपीएल परिवार की महिलाओं को पांच सौ रुपए में सिलेण्डर देने, प्रत्येक परिवार को सौ यूनिट बिजली फ्री देने, किसानों को दो हजार यूनिट फ्री देने, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रति परिवार बीमा राशि बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने, कृषक कल्याण कोष की राशि बढ़ाने, एनएफएसए परिवारों को नि:शुल्क राशन के साथ प्रतिमाह मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट देने, दुर्घटना बीमा योजना में परिवार की दुर्घटना बीमा राशि दस लाख रुपए करने, उपखण्डों में नए औद्योगिक क्षेत्र खोलने सहित कई आमजन को महंगाई से राहत देने वाली घोषणा की है। जबकि विकास के क्षेत्र में कांग्रेस के मुकाबले भाजपा ने कुछ नहीं किया। भाजपा ने लोगों को हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर लड़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने विकास कार्यों के दम पर एक बार फिर राजस्थान में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। भाजपा में गुटबाजी जगजाहिर है। मुख्यमंत्री के कई दावेदार है। भाजपा में गुटबाजी का आलम यह है कि भाजपा का एक खेमा भाजपा युवा मोर्चा के साथ विधानसभा का घेराव कर रहा है, जबकि एक गुट भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाने के लिए राजनीतिक ताकत दिखा रहा है। कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह एकजुट। पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है।