जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर की होटल में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। नशीला जूस पिलाकर आरोपी परिचित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बेहोशी की हालत में उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। शादीशुदा होने का पता चलने पर विरोध करने पर राजनेता-पुलिस पहुंच की धमकी दी। चित्रकूट नगर थाने में पीड़िता की बहन ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (चित्रकूट) गुंजन सोनी कर रही है।
पुलिस ने बताया कि डीसीएम चित्रकूट नगर निवासी युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया कि उसकी 21 वर्षीय बहन के साथ आरोपी सूरज चौधरी निवासी मौजूमाबाद जयपुर ने रेप किया। उसकी बहन प्राइवेट जॉब करती है। करीब 4 साल पहले सेक्टर-6 चित्रकूट नगर निवासी सूरज चौधरी से उसकी मुलाकात हुई थी। जिसके बाद मोबाइल पर कॉल और वॉट्सऐप मैसेज कर दोस्ती कर ली। बातचीत के दौरान मिलने के बहाने बुलाया। मिलने के बहाने होटल में ले जाकर जूस पीने के लिए ऑफर किया। जूस में नशीला पदार्थ मिला होने के कारण वह बेहोश हो गई।
बेहोशी की हालत में आरोपी सूरज चौधरी ने उसके साथ रेप किया। इस दौरान उसके अश्लील वीडियो भी बना लिए। होश आने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देने के साथ ही अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। ब्लैकमेल कर आरोपी ने कई होटलों में ले जाकर उसके साथ देहशोषण किया। प्रेंग्नेट होने पर उसका ऑबोशन तक करवा दिया। शादीशुदा होने का पता चलने पर पुलिस शिकायत करने की कहा। आरोपी सूरज ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर धमकाया। धमकी दी कि झुठे मुकदमा दर्ज करवाकर जेल भेज दूंगा। हमारी पहुंच राजनेता और पुलिस में ऊपर तक है। लगातार मिल रही धमकियों से डर के मारे जान का खतरा होने पर पीड़िता की बहन ने चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
0 टिप्पणियाँ