भीलवाड़ा ब्यूरो रिपोर्ट।  

प्रतापनगर पुलिस के हत्थे चढ़े गुजरात के दाे युवकाें से जब्त 6 कराेड़ 75 लाख रुपए की नकदी किस काम में आ रही थी, ये संशय दूसरे दिन भी दूर नहीं हाे पाया। कंपनी की ओर से गुरुवार काे भी इस संबंध में अधिकृत दस्तावेज पेश नहीं कर पाए, जिससे कराेड़ाें की नकदी पुलिस ने ट्रेजरी में जमा करवा दी। दूसरी तरफ, पड़ताल में सामने आया कि देश में कहीं भी लाखाें-कराेड़ाें रुपए की तस्करी का खुलासा हाेता है, ताे वहां अहमदाबाद के कमलेश शाह या उसकी कंपनी का नाम सबसे पहले आता है। गिरफ्तार मेहसाणा जिले के डाबला बसई निवासी राहुलसिंह चावड़ा और जयदीपसिंह चावड़ा काे गुरुवार काे एडीएम सिटी के सामने पेश किया। वहां से जमानत पर रिहा कर दिया गया।

हवाला में से कई जगह अहमदाबाद के शाह का नाम, लेकिन पुलिस उस तक नहीं पहुंची

केस 1 : आंधप्रदेश में पकड़े थे 3.75 कराेड़ रुपए...15 सितंबर 2020 काे हैदराबाद पुलिस ने दाे काराें से 3.75 करोड़ रुपए की नकदी जब्त कर चार लोगों को भी पकड़ा। ये नकदी से संबंधित वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। वहां भी पुलिस ने बताया कि आरोपी अहमदाबाद के कमलेश शाह के लिए काम करते थे।

केस 2 : डूंगरपुर में लग्जरी कार से 4.50 कराेड़ जब्त, ये पैसा भी कमलेश का... लाॅकडाउन में मई 2021 में राजस्थान-गुजरात बाॅर्डर पर कार से 4 कराेड़ 99 लाख रुपए बरामद किए। गिरफ्तार दाे जनों ने बताया कि ये रुपए कमलेश शाह के लिए ले जा रहे थे। इस कार में भी विशेष चैंबर बनाकर रुपए छिपाए गए थे।

केस 3 : भीलवाड़ा में लग्जरी कार से 6.75 कराेड़ जब्त, ये पैसा भी कमलेश का...1 मार्च को एक कार के गुप्त चैंबर में बने 6.75 करोड़ रुपए रखे थे। शाह की ओर से यह दावा िकया गया था कि यह राशि उनकी कंपनी की है। भीलवाड़ा में जमीन खरीदनी थी लेकिन डील कैंसिल होने से यह राशि वापस लेकर जा रहे थे।

केस 4 : आबूराेड में कार से पकड़े गए थे हवाला के 3.95 करोड़, दो हिरासत में...एक महीने पहले आबूराेड की रीको थाना पुलिस ने नाकाबंदी में कार से 3 करोड़ 95 लाख रुपए जब्त किए। हवाला की ये रकम उदयपुर से गुजरात ले जाई रही थी। कार में सवार गुजरात के दाे जनाें को पकड़ा गया, जाे हवाला का पैसा पहुंचाने के लिए कूरियर बॉय की तरह काम कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि रुपए से भरी कार उदयपुर डबोक के पास दी गई थी। उन्हें यह पैसा गुजरात के अहमदाबाद में हवाला का काम करने वाली कंपनी के कमलेश भाई शाह को देना था। पकड़ा था।

केस 5 : ट्रेन से पकड़े थे 2.59 करोड़ रुपए, शाह का दावा खारिज कर काेर्ट ने इनकम टैक्स काे साैंपे रुपए...मार्च 2019 में खंडवा रेलवे पुलिस ने 2.59 करोड़ रुपए चार जनाें से जब्त किए थे। शाह ने पत्नी नीना शाह की तरफ से विशेष रेलवे मजिस्ट्रेट खंडवा में आवेदन लगाकर इस राशि पर अधिकार जताते हुए बताया कि उनकी कंपनी कृषि उपज से संबंधित व्यापार करती है। ये राशि एक कर्मचारी मेहुल पटेल को दी थी, जिससे चार लोगों ने वह राशि ट्रेन में लूट ली। मजिस्ट्रेट ने 2020 में शाह के आवेदन को खारिज कर दिया। राशि आयकर विभाग काे सुपुर्द की गई।