हनुमानगढ - विश्वास कुमार 
राजस्थान में वकीलों के लिए प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। सरकार स्तर पर सुनवाई नही होने के चलते बार संघ हनुमानगढ़ द्वारा आज न्यालय परिसर में सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया।वकील प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग करते हुए बार संघ अध्यक्ष एंव वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र सारस्वत,जोधा सिंह ने चेतावनी दी की अगर अब भी सरकार की नींद नही टूटी तो विधानसभा सभा का घेराव किया जायेगा और ये प्रदर्शन जारी रहेगा।अध्यक्ष जितेंद्र सारस्वत ने कहा की आये दिन वकीलों पर हमले हो रहे है और मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र मे एक अधिवक्ता को गोलिओ से भून दिया गया लेकिन सरकार की नींद नही खुली और अब वकीलों पर ये अत्याचार बिल्कुल सहन नही किया जायेगा तो वही अधिवक्ता जोधा सिंह ने कहा की न्यायलय मे आने वाले मुस्तगिस, परिवादी और गवाह परेशान हो रहे है।लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नही कर रही है जिसके चलते उन्हे मजबूरन हड़ताल पर रहना पड़ रहा है।इस मौके पर अधिवक्ता विजय सिंह चौहान,जाकिर खान, रेशमी सिहाग आदि अधिवक्ता माजूद रहे।