श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
टांटिया यूनिवर्सिटी में डॉ. एस. एस. टांटिया मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की ओर से ऑडिटोरियम में सीएमई हुई। अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) एमएम सक्सेना, कार्यकारी निदेशक केएस सुखदेव, डायरेक्टर (मेडिकल एज्युकेशन) डॉ. जगजीव शर्मा, डायरेक्टर (रिसर्च) डॉ. प्रवीण शर्मा, कॉलेज के डीन डॉ. मधु सिंघल, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एचएस बिन्द्रा ने प्रारम्भ में दीप प्रज्वलित किया।
दिन भर चली सीएमई में विषय विशेषज्ञों ने एम्बाल्मिंग टेक्निक्स, शरीर क्रिया विज्ञान, मॉलिक्युलर बॉयोलॉजी, टेली मेडिसिन, फोरेंसिक, मेडिको लीगल केस, शल्य चिकित्सा, घुटनों में अर्थराइटिस आदि पर अलग-अलग विशेष व्याख्यान दिए। डॉ. प्रवीण शर्मा, डॉ. अर्जुन मैत्रा, डॉ. चारू नय्यर, डॉ. मनवीर सिंह, डॉ. प्रियंका चहल, डॉ. जगजीव शर्मा, डॉ. विक्रम अरोड़ा, डॉ. महेश के मोहता ने नई तकनीक के बारे में विस्तार से बताया साथ ही शंकाओं का समाधान भी किया। डिप्टी डायरेक्टर गुरभजन सिंह, फेकल्टी, इंटर्न एवं विद्यार्थियों की सहभागिता इस सीएमई में रही।
0 टिप्पणियाँ