सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के पुराने शहर स्थित नामदेव सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा 30 मार्च को राजस्थान दिवस एंव रामनवमीं के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम को लेकर आज संस्था संचालक आचार्य लोकेंद्र शर्मा द्वारा विधायल परिसर में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई ,जिसमें मीडिया कर्मियों को सम्बंधित करते हुवे संस्था संचालक ने बताया कि राजस्थान दिवस एंव रामनवमीं के अवसर पर विद्यालय में विशेष कार्यक्रम किया जायेगा । उन्होंने बताया कि राजस्थान दिवस के मध्यनजर विद्यालय में राजस्थान की धरोहर ,संस्कृति ,ऐतिहासिक धरोहर ,खानपान ,पहनावा सहित राजस्थान के इतिहास से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण विषयों को विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा सजीव झांकियों एंव बैनर ,पेंटिंग ,पोस्टर आदि के माध्यम से दर्शाया जायेगा ,साथ ही राजस्थान के सभी जिलों एंव राजस्थान के गौरव को स्कूली बच्चो द्वारा दिखाने का प्रयास किया जाएगा ,साथ ही रामनवमी के मध्यनजर स्कूली बालक बालिकाओं द्वारा सजीव झांकियों के मध्यम से श्रीराम के जीवन चरित्र को दर्शाया जायेगा । संस्था संचालक ने बताया कि हमारा प्रयास है कि राजस्थान की विरासत ,इतिहास एंव धरोहर से लोगो को अवगत कराने के साथ ही श्री राम के जीवन चरित्र को भी सजीव झांकियों के माध्यम से लोगो को अवगत कराया जाए ,ताकि लोग उनके जीवन से प्रेरणा ले सके ,उन्होंने बताया कि विद्यालय परिसर में 30 मार्च को शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक विशेष प्रदर्शनी लगाई जाएगी । जिसमे सभी स्थानियो लोगो के साथ ही विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाएं प्रदर्शनी देख सकेंगे । प्रेसवार्ता के बाद विद्यालय की नई कम्प्यूटर लेब का भी उद्घाटन किया गया।