जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का सोशल क्लब अभ्युदय ज़रूरत ने 4 मार्च को यूनिवर्टी कैंपस में मनाया 9वा वार्षिक उत्सव। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक ज़रूरत क्लब से जुड़े बच्चे शामिल हुए जिनके लिए ये कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित करके हुई। अभ्युदय ज़रूरत हर वर्ष वार्षिक उत्सव का आयोजन कार्य है इस आइडिया के साथ की जो बच्चे किसी न किसी रूप से वंचित हैं उनको एक स्टेज मिले जहां वो अपने मन के भाव प्रदर्शित कर सके।
इस कार्यक्रम में बच्चो के मनोरंजन के लिए क्विज कंपटीशन, अनोखे खेल जैसे खो-खो, रोल द डाइस, रस्सा- कस्सी का भी आयोजन हुआ साथ ही बच्चों ने अद्भुत डांस परफॉर्मेंस देकर सबके मन मोह लिया।
बच्चों को आकर्षक गुडीज दिए गए और साथ ही उन्हे भोजन भी कराया गया।
कार्यक्रम में वाइस चेयरमैन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,अर्पित अग्रवाल, हेड डिजिटल स्ट्रेटजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,धीमंत अग्रवल, डीन एकेडमिक,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,विवेक आनंद
साथ ही कार्यक्रम के टाइटल प्रायोजक ज्ञानजी के सीईओ वैभव जैन भी मौजूद रहे।
अभुध्य ज़रूरत 9 वर्षो से जरूरतमंद बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में मदद करता आ रहा है, ज़रूरत क्लब के वालंटियर्स हर रोज अपनी क्लासेज खतम कर इन बच्चो को कैंपस में लाकर पढ़ते है इनके साथ समय बिताते है।
वाइस चेयरमैन,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी,अर्पित अग्रवाल ने बताया की अभुध्य ज़रूरत यूनिवर्सिटी का ऐसा क्लब है जो हमारे देश भविष्य यानी बच्चों को पढ़ाकर उन्हे आगे बढ़ने में मदद कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया की आज ज़रूरत के बच्चे कूद पढ़ लिख कर इतने सक्षम हो गए है की वो अब अपने जूनियर्स को पढ़ा रहे है।
टीचर कोऑर्डिनेटर, अभुध्य ज़रूरत,जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का मानना है की ऐसे सोशल क्लब की मदद से हमारे वालंटियर्स में एकेडमिक के अलावा इंसानियत और टीम स्पिरिट के भाव जागते है। साथ उन्होंने जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी का शुक्रिया कहते हुआ कहा की जेईसीआरसी की धरती वो माध्यम हैं जहा ज़रूरत क्लब का बीज बोया गया और अब वो खूब आगे बढ़ रहा है।
0 टिप्पणियाँ