जैसलमेर - मनीष व्यास 
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर टीना डाबी ने माह के प्रथम गुरुवार को होने वाली ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत धउवा और पिथला ग्राम पंचायत में ग्रामीणों की परिवेदनाएं धैर्य के साथ सुनी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवष्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। उन्होंने विषेष रूप से पानी-बिजली से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों के मामलों में विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि उनके स्तर से निस्तारण योग्य परिवेदनाओं का समाधान कर लोगों को राहत प्रदान करें ताकि पंचायत स्तरीय जनसुनवाई के प्रति लोगों का और अधिक विष्वास बढ़े एवं उन्हें ऐसी छोटी-मोटी समस्याओं के लिए उपखण्ड व जिला स्तर पर नहीं जाना पड़े।
जिला कलेक्टर डाबी ने इस दौरान आमजन से प्राप्त विभिन्न परिवेदनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में जन समस्याओं का निराकरण राज्य सरकार की प्राथमिकता है ग्राम पंचायत स्तर से लेकर जिला स्तर तक आने वाली विभिन्न परिवेदनाओं का शुरुआती स्तर पर ही निस्तारण कर परिवादियों को राहत पहुंचाई जाए।
जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर के समक्ष संबंधित ग्रामवासियों ने जलापूर्ति सुचारू करवाने, पशु चिकित्सालय स्वीकृत करवाने, सड़क का डामरीकरण कराने, श्मसान घाट के लिए भूमि का आवंटन कराने, प्राथमिक विद्यालय खोलने, जॉब कार्ड दिलवाने, शारीरिक शिक्षक लगाने, रोड लाइट लगवाने, आवागमन के लिए रास्ता खुलवाने,पी एम आवास सहित विभिन्न परिवेदनाएं प्रस्तुत की जिस पर जिला कलेक्टर ने संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 
इस दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेर जगदीश सिंह आशियां, सहायक निदेशक लोक सेवाएं सांवरमल रैगर, बीडीओ जितेंद्र सिंह सांदू सहित विभिन्न विभागों के जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।