चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
राजकीय सेवारत आयुष चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सकों ने वेतन विसंगति और डीएसीपी सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर मौन कैंडल मार्च निकाला l
इसके बारे में जानकारी देते हुए आयुष चिकित्सक संघ जिला अध्यक्ष डॉ तरुण प्रमाणिक ने बताया कि विगत कई वर्षों से आयुष चिकित्सक अपने वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए राज्य सरकार से मांग करते आए हैं लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया है। इसी को लेकर पूरे प्रदेश में सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए कैंडल मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि यह कैंडल मार्च रोडवेज बस स्टैंड से लेकर कलेक्ट्रेट चौराहे तक निकाला गया। अपनी मांगों के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी वेतन विसंगतियों को दूर करना और डीएसीपी सहित अन्य मांगे विगत काफी समय से लंबित चल रही है।
इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ तरुण प्रमाणिक, डॉ विनोद गंधर्व,डॉक्टर बी एम भट्ट, डॉ मुरली मनोहर, डॉक्टर घनश्याम मीणा, डॉक्टर महेंद्र बाजोरिया, डॉक्टर शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर सरिता ए कुमार, डॉक्टर स्वाति कुलकर्णी, डॉक्टर भारतीय सिंघल, डॉक्टर अंसार अजमेरी, डॉ रूचि, सहित कई अन्य आयुष चिकित्सक मौजूद रहे।