श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
मुख्यमंत्री के जिले में संभावित दौरे के दृष्टिगत विभिन्न पूर्व विभागीय तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार के वीसी रूम में वीडियो कांफ्रेंस हुई।
इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के दृष्टिगत विभागीय अधिकारियों को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला और उपखंड स्तरीय अधिकारी फ्लैगशिप योजनाओं के साथ-साथ विभागीय योजनाओं की प्रगति भी निरंतर अपडेट रखें। बजट घोषणाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने अधिकारियों से इस संबंध में आवश्यक क्रियान्विति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंभीरतापूर्वक बजट घोषणाओं को निर्धारित समय अवधि में पूर्ण किया जाए ताकि आमजन को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री के संभावित दौरे के मद्देनजर उन्होंने आवश्यक व्यवस्थाएं करने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ मोहम्मद जुनेद, प्रतीक जुईकर, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, एसडीएम मनोज कुमार मीणा, रीना छिंपा, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, धीरज चावला, डॉ. रामवीर शर्मा, रुचि गोयल सहित अन्य मौजूद एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े।
0 टिप्पणियाँ