हनुमानगढ- विश्वास कुमार 
हनुमानगढ़ सेवा समिति द्वारा माँ भद्रकाली मेले में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यो ने मेला स्थल का निरीक्षण किया।माँ भद्रकाली मंदिर स्थित समिति के कार्यालय में अध्यक्ष रामकुमार मंगवाना की अध्यक्षता में भंडारा स्थल,जूता घर,पेयजल व्यवस्था  आदि पर चर्चा करते हुए अलग अलग जिमेदारिया सौंपी गई।समिति द्वारा लगाए जाने वाले आठ दिवसीय भंडारा स्थल,जूता घर,सबमर्सिबल व पानी की टैंकी की साफ सफाई करवाना,पेयजल के लिए टुंटिया लगवाना व सही करवाने की जिम्मेदारी भगवान सिंह खुड़ी,मनी शंकर जालंधरा व बजरंग सिंह को सौंपी गई।इस बार मेले में समिति  सदस्यों की पहचान टी शर्ट व टोपी होगी इसके लिए सभी सदस्यों को सफेद टी शर्ट व सफेद टोपी पहनकर आने के लिए पाबंद किया गया।समिति सदस्यों ने बताया की इस बार मेला 22 मार्च से 30 मार्च तक लगेगा मेले में हर वर्ष की तरह इस बार भी समिति द्वारा प्रथम नवरात्रे से नवमी तक सेवा कैंप लगाया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओ को नियंत्रण कक्ष,खोया पाया केंद्र,चिकत्सा व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था,जूता घर व सुरक्षा आदि व्यवस्थाये हर वर्ष की भांति नि शुल्क उपलब्ध करवाई जायेगी।
बैठक मे अध्यक्ष रामकुमार मगवाना, सचिव भगवान सिंह खुड़ी,कोषाध्यक्ष अनिल जिंदल, सुनील धूड़िया,जय किशन सोनी अजय शर्मा,मणिशंकर जालंधरा, विनोद गर्ग,कृष्णावतार शर्मा,परमजीत सिंह ,नितिन बंसल,शिव राजपुरोहित,नवीन मिड्ढा, गणेश बागड़ी,महेश सिंधी,योगेश कुमार, इंद्रकुमार निनानिया आदि सदस्य उपस्थित रहे।