हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार
हनुमानगढ़ जिले में विद्यालयों में बच्चों से मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक सप्ताह में ही तीसरी बार जिले के रोडावाली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा सात की एक दलित बच्ची से स्कूल की अध्यापिका ललिता शर्मा द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।
इस संबंध में हनुमानगढ़ जंक्शन थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद आज बाल कल्याण समिति विद्यालय पहुंची और समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल और डीएसपी एससी एसटी सेल अरुण कुमार ने बच्ची से पूछताछ की। समिति अध्यक्ष गोयल के अनुसार बच्ची ने बताया कि उसको पाठ याद नहीं था इस पर अध्यापिका ने डंडे और थप्पड़ों से उसकी पिटाई की और जातिसूचक शब्दों का उपयोग किया। इस संबंध में समिति अध्यक्ष गोयल ने बताया कि बच्ची से जांच के आधार पर समिति अपनी कार्यवाही करेगी।
0 टिप्पणियाँ