श्रीगंगानगर - राकेश मितवा 
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, श्रीगंगानगर द्वारा डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना हेतु जिला स्तरीय शिविर एवं मिशन निर्यातक बनो प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को होटल विक्रमादित्य, श्रीगंगानगर में करवाया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद श्रीगंगानगर  मुहम्मद जुनैद ने उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में किसी भी उद्यम की सफलता एन्टरप्रोन्योर के समर्पण के साथ-साथ कस्टमर की आवश्यकताओं को समझते हुए प्रोडक्ट तैयार करने पर भी निर्भर करती है। इनके द्वारा योजनान्तर्गत स्वीकृत हुए ऋणियों को स्वीकृति पत्र प्रदान करते हुए नवीन उद्यम की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं।
       जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र, श्रीगंगानगर महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, एवं सहायक निदेशक उद्योग सुश्री दिव्या शर्मा, द्वारा योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि योजना में युवाओं/उद्यमियों को डॉ. भीमराव आम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी उद्यम प्रोत्साहन योजना जिसमें 25 लाख से कम के ऋण पर 9 प्रतिशत, 25 लाख से 5 करोड़ के ऋण पर 7 प्रतिशत, 5 करोड़ से 10 करोड़ के ऋण पर 6 प्रतिशत ब्याज अनुदान के साथ 25 प्रतिशत मार्जिन मनी देय है।
संयुक्त निदेशक, कृषि विपणन बोर्ड श्री शिव सिंह भाटी, उपनिदेशक उद्यान विभाग श्रीमती प्रीती गर्ग, सहायक निदेशक समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग  नरेश बारोठिया, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको  अनूप सिंह श्रीवास्तव वा अन्य युवाओं/उद्यमियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।