हनुमानगढ़ - विश्वास कुमार 
जल उपभोक्ता संगम चुनाव मे जीते हुए प्रत्याशी गुरुवार को पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप से उनके निवास स्थान पर मिलने पहुंचे और सभी ने एक दूसरे का मुँह मीठा करवा ख़ुशी मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप ने कहा कि यह बदलाव की शुरुआत है और अब यह शुरुआत आंधी की तरह चलेगी और हर स्तर पर भारतीय जनता पार्टी विजई परचम लहरायेगी। ज्ञात रहे कि डब्लूयूए 10 से श्योकरण गोदारा, डब्लूयूए 29 से कृष्ण सेवटा जीते है। जीते हुए प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉक्टर रामप्रताप के निवास स्थान पर पहुँचे और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही मंत्री ने जीते हुए सभी उम्मीदवारों को बधाई प्रेषित की। इस मौक़े पर ग्रामीण नंदलाल डाल, विनोद लाल, बनवारी सेवटा, ओम घोड़ेला, प्रेम घोटिया, प्रेम पूनिया, राधेश्याम सेवटा, रामचंद्र सेवटा, अमर सिंह घोड़ेला, बलवीर मटोरिया, महेंद्र बेनीवाल, जसराम, मदन राम, कृष्ण गोदारा, बलवंत गोदारा अन्य ग्रामीण और समर्थक मौजूद थे।