श्रीगंगानगर - राकेश शर्मा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह अभियान की शुरुआत कर दी है। आज इसी के तहत श्रीगंगानगर के गांधी चौक पर जिले भर के कांग्रेसियों ने सत्याग्रह शुरू किया । सुबह 10 से शाम 5:00 बजे तक शुरू किए गए इस सत्याग्रह का समापन महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए पीर पराई जाने रे किया गया।
जिले के सत्याग्रह आंदोलन में श्रीगंगानगर विधायक राजकुमार गौड़, सादुलशहर विधायक जगदीश जांगिड़ ,माटी कला बोर्ड के चेयरमैन डूंगरराम गेदर वा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चांडक,सोहन नायक, मौजूद रहे । राय सिंह नगर से कॉन्ग्रेस की नेता सोना बावरी व कंचन नायक मौजूद रही।
इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का कहना था कि केंद्र सरकार विपक्ष को खत्म करने पर तुली है।
उनके नेता राहुल गांधी ने जब संसद में नरेंद्र मोदी की नीतियों का विरोध किया तथा प्रमुख उद्यमी समूहों के साथ उनके गठजोड़ से बात की तो षड्यंत्र पूर्वक उनकी सदस्यता रद्द करवा दी। लेकिन स्पष्ट है भाजपा किसी भी प्रकार से कांग्रेस पार्टी को दबाने में कामयाब नही होगी और सरकार की गलत नीतियों का लगातार विरोध करती रहेगी।
0 टिप्पणियाँ