सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
त्यौहारी सीजन के मद्देनजर सवाई माधोपुर शहर में शांति एंव कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सवाई माधोपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है ,इसी कड़ी में पुलिस द्वारा बीती रात जिला मुख्यालय पर फ्लैग मार्च निकाला गया । एएसपी हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में पुलिस का फ्लैग मार्च जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों से होते हुवे गुजरा । एएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया कि त्यौहारों पर आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने एंव आपराधिक प्रवृत्ति के लोगो पर अंकुश लगाये रखने के लिए पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया है । फ्लैग मार्च रेलवे स्टेशन से शुरू होकर बजरिया के मुख्य बाजार से होते हुए ट्रक यूनियन, बरवाड़ा बस स्टैंड ,सिटी मॉल , हम्मीर ब्रिज आलनपुर, कोतवाली, जिला अस्पताल होते हुए पुराने शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न प्रमुख मार्गों से निकाला गया । फ्लैग मार्च में ट्रैफिक पुलिस,QRT, महिला पुलिस, RAC, सहित बड़ी संख्या में पुलिस जवान एंव पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ