चूरू ब्यूरो रिपोर्ट।
8 मार्च को अपने जन्मदिन पर होली का त्यौहार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आज सालासर में अपना जन्मदिन कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ कर मनाया। पर एक सभा को सम्बोधित करते हुए राजे ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर सालासर में भव्य मंदिर बनाया जाएगा। पूरी तरह धार्मिक रंग में रेंज हुए राजे ने सभी कार्यकर्ताओं की खुशहाली की कामना हनुमान जी से की। राजे ने अपनी माता को याद करते हुए कहा कि उन्हौने सिखाया कि जिस राजस्थान ने तुम्हें गले लगाया उसके लिए अगर प्राण भी चले जाएं तो कम है। राजे ने कहा कि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपई ने उन्हें कठिन से कठिन समय में डेट रहने की प्रेरणा दी। स्वर्गीय भैरों सिंह शेखावत को अपना राजनीतिक गुरु बताते हुए राजे ने कहा शेखावत ने मुझे राजनीति का पहाड़ा सिखाया।
राजे ने कार्यकर्ताओं का शुलरिया अदा किया कि वे हर परिस्थिति में साथ रहे और आज भी साथ देने आए हैं। राजे ने गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जिन्हे जनता ने अपनी सुरक्षा के लिए चुन कर भेजा था वे पूरे समय अपनी कुर्सी की सुरक्षा में ही लगे रहे। उन्होने या तो हमारी योजनाओं को बंद कर दिया या नाम बदल दिया। राजे ने आरोप लगाया कि चिरंजीवी योजना में 33 लाख लाभार्थियों में से 100 को भी पूरा क्लेम नहीं मिला। पूर्व सीएम ने सरकारी अस्पतालों की बेकार हालत का भी जिक्र किया तथा पेपर लीक पर युवाओं के गुस्से को जायज ठहराया। राजे ने कहा जहाँ एक ओर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश अमृत काल मना रहा है वहीँ राजस्थान की जनता अराजकता, अन्याय और बेरोजगारी के कारण खून के आंसू पी रही है। उन्होने विश्वाश व्यक्त किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में ेल बार फीर भाजपा की सरकार बनेगी तथा ना तो गहलोत की कुर्सी बचेगी और ना कांग्रेस की सरकार।
0 टिप्पणियाँ