जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
जयपुर, अजमेर, टोंक की करीब 1.10 करोड़ आबादी को पेयजल सप्लाई करने वाली बीसलपुर बांध की ऊंचाई आधा मीटर तक बढ़ाई जाएगी। इससे बांध में पानी की भराव क्षमता 10% ज्यादा हो जाएगी। बांध में तीन टीएमसी पानी ज्यादा आ सकेगा। इस पर करीब 233 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके बाद बांध की ऊंचाई 316 आरएल मीटर हो जाएगी।
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) निगम की बोर्ड में इसको लेकर फैसला हुआ है। बांध की ऊंचाई बढ़ने के बाद बनास से आने वाला पानी डाउनस्ट्रीम में नहीं छोड़ना पड़ेगा। इसके साथ जयपुर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग व नई कॉलोनियों के लिए पूरा पानी मिल पाएगा। बीसलपुर बांध का पूर्ण भराव स्तर 315.50 आरएल मीटर पर भराव क्षमता 1095.84 मिलियन क्यूबिक मीटर जल की है। बैठक में निगम के बोर्ड ने रामगढ़ बैराज, महलपुर बैराज, नवनेरा-गलवा-ईसरदा-बीसलपुर लिंक व बीसलपुर बांध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए 14,200 करोड़ को मंजूरी दी। निर्माण दौरान ब्याज सहित कुल 15,113 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।
बीसलपुर, माही और जवाई बांध के आईलैंड पर्यटन के लिए लीज पर मिलेंगे
- रामगढ़ बैराज से महलपुर से नवनेरा से गलवा बांध और उसके बाद बीसलपुर बांध व ईसरदा बांध में पानी देने के लिए 22 किमी की सुरंग और 180 किमी लंबी नहरों का निर्माण किया जाएगा। इस पर 10,271 करोड़ खर्च होंगे। इससे 10 जिलों में पानी मिल सकेगा।
- बीसलपुर बांध, सोम-कमला-अम्बा बांध (डूंगरपुर) व गुढ़ा बांध (बूंदी) में ड्रेजिंग कार्य से बांध की भराव क्षमता बढ़ाई जाएगी। इससे निगम को हर साल 200 करोड़ की आय होगी।
- बीसलपुर, माही व जवाई बांध में स्थित आईलैंड व नजदीकी भूमि को पर्यटन के लिए लीज पर दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ