हनुमानगढ- विश्वास कुमार
आज भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी वह अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन का भूमिहीनों को जमीन देने के सवाल पर अनिश्चितकालीन धरना 19 वें दिन भी जारी रहा आज धरना स्थल पर हुई सभा की अध्यक्षता काशीराम लूना, गुलाब सिंह टीवी, महेंद्र सिंह तलवाड़ा, भेराराम बाजीगर, गुरदीप सिंह तंदूर वाली शपथ राम कमरानी, इदरीश मोहम्मद, नत्थू राम नायक के अध्यक्ष मंडल ने की वहां हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया कि पिछली 13 फरवरी से इलाके का भूमि एसडीएम कार्यालय के सामने बैठा लगातार सरकार वह प्रशासन से मांग कर रहा है सन 1976 से लेकर के लगातार भूमिहीन परिवारों को सीलिंग सर प्लस जमीन अलॉट की गई लेकिन उसके बावजूद भी 40 साल से ज्यादा के समय बीत जाने के बाद आज भी उन लोगों को जमीन का कब्जा नहीं मिला ऐसे में भूमिहीन परिवार लगातार दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर थक चुके हैं और एक ही फैसला इलाके के भूमि उन्होंने किया है भूमिहीनों ने किया है कि लगातार प्रशासन और सरकार बात को नहीं सुन रहा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है टिब्बी इलाके में 68 परसेंट खेतिहर मजदूर है और शिवाय मजबूरी के मजदूरी के भूमिहीन परिवारों को कोई किसी तरीके का लाभ नहीं मिल रहा अब 13 फरवरी भूमिहीन परिवार लगातार धरना लगाए बैठे जब तक इस इलाके के भूमिहीन परिवारों को सरकार जमीन नहीं दे देती तब तक यूं ही एसडीएम के दरवाजे पर बैठे रहेंगे और अपना संघर्ष जारी रखें पिछले 75 वर्षों से भूमिहीन मजदूरों को जो भी सरकारें आई उन्होंने बड़े-बड़े सपने दिखाए लेकिन सरकार बनने के बाद किसी भी पार्टी में सुध नहीं ली ऐसे में अब मजदूरों के पास एक ही विकल्प है संगठित होकर संघर्ष को जारी रखें तभी सरकार है भारत को सुनेंगे आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रशासन बात नहीं सुनने पर करीब 1 घंटे तक पेट्रोल पंप के पास चक्का जाम करे रखा उसके पश्चात रसीला तहसीलदार हरिसिंह सीआई धर्मपाल शेखावत अन्य पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे अगवा नेताओं के साथ बातचीत की और वार्ता के लिए निमंत्रण दिया तब जाकर वार्ता तब जाकर आंदोलनकारी वार्ता के लिए सहमत हुए और 7 सदस्य प्रतिनिधिमंडल एसडीएम कार्यालय में वार्ता के लिए क्या और प्रशासन ने समस्याओं का समाधान करने के लिए कुछ समय का वक्त मांगा और आगामी 16फरवरी को समस्या का समाधान नहीं होने की स्थिति में प्रशासन को ठप किया जाएगा किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा बड़े पैमाने पर इलाके का खेत मजदूर आएगा अपने आंखों के लिए आंखों के लिए अपनी आवाज को बुलंद करेगा मांगे नहीं माने जाने तक धरना लगातार जारी रहेगा आज के प्रदर्शन में जगजीत सिंह जग्गीDYFi प्रदेश सचिव ci2 के जिला सचिव शेर सिंह शाक्य आत्मा सिंह प्रधान तहसील सचिव सुरेंद्र सोनी हाकम खान मसानी जसविंदर सिंह मुंसा सिंह नौजवान सभा के राजूराम मलकीत सिंह भगवानाराम धर्मपाल बाबा सुरजीत सिंह भगत मुख्तार सिंह अमरजीत सिंह काला सिंह राजवीर सिंह सुखदेव सुखा मोहन सिंह मदन इन एसएसडब्ल्यू जसविंदर हजारों की संख्या में खेत मजदूर भूमिहीन शामिल रहे वह आगामी 16 फरवरी को बड़ी संख्या में जिस इलाके में खेत शामिल होगा वह सरकार के खिलाफ संघर्ष को जारी रखेगा
- Home
- Divisions
- _Ajmer
- __Ajmer
- __Bhilwara
- __Nagaur
- __Tonk
- _Bharatpur
- __Bharatpur
- __Dholpur
- __Karauli
- __Sawai Madhopur
- _Bikaner
- __Bikaner
- __Churu
- __Hanumangarh
- __Sri Ganganagar
- _Jaipur
- __Jaipur
- __Alwar
- __Jhunjhunu
- __Sikar
- __Dausa
- _Jodhpur
- __Jodhpur
- __Barmer
- __Jaisalmer
- __Jalore
- __Pali
- __Sirohi
- _Kota
- __Kota
- __Baran
- __Bundi
- __Jhalawar
- _Udaipur
- __Udaipur
- __Banswara
- __Chittorgarh
- __Dungarpur
- __Pratapgarh
- __Rajsamand
- Specials
- Weekly Features
- Rajasthan Positive
- Gallery
- The Audio Files
- Live
0 टिप्पणियाँ