सवाई माधोपुर - हेमेंद्र शर्मा
सवाई माधोपुर स्थित रणथम्भौर में इन दिनों पर्यटकों को बाघ बाघिनों के खूब दीदार हो रहे है । बीती शाम रणथंभौर दुर्ग के बाहर जोगी महल गेट के पास बनी वाहन पार्किंग की दीवार पर बाघिन ऐरोहेड टी 84 चहलकदमी करती नजर आई । जानकारी के मुताबिक जोगी महल गेट के पास लेपर्ड का मुवमेंट था ,जो बाघिन को नागंवार गुजरा और बाघिन ने दीवार पर चढ़ गई , बाघिन को देख लेपर्ड यहाँ से भाग निकला और एक पेड़ पर चढ़ गया । बाघिन लेपर्ड के इंतजार में काफी देर तक दीवार पर चहलकदमी करती रही । बाघिन को दीवार पर चहलकदमी करते देख रणथंभौर भ्रमण पर आए पर्यटकों सहित त्रिनेत्र गणेश दर्शन को आये श्रद्धालुओं का जोगी महल के पास जमावड़ा लग गया । बाघिन को दीवार पर बैठे देखकर पर्यटक एंव त्रिनेत्र गणेश श्रद्धालु खासा रोमांचित नजर आए । इस पूरे वाकया को यहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । बाघिन काफी देर तक दीवार पर बैठी रही और फिर जंगल की चली गई ।