सवाई माधोपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
सवाई माधोपुर की मानटाउन थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को 80 लाख रुपए नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। मानटाउन थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार देर शाम मुखबिर से एक व्यक्ति के बड़ी मात्रा में अवैध नगद राशि ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के थाना अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया है। गठित टीम ने मुखबिर के बताए स्थान सवाई माधोपुर की रेलवे कॉलोनी से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पवन ठठेरा निवासी शहर सवाई माधोपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 80 लाख रुपए की नगद राशि बरामद की है। नगद राशि बरामद करने के बाद पुलिस ने मामले की सूचना आयकर विभाग को दी है।
अब आयकर विभाग व पुलिस की टीम संयुक्त रूप से आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है। टीम आरोपी से इतनी बड़ी राशि कहां से लाई गई और कहां ले जा रही थी इसके बारे में पूछताछ कर रही है। पुलिस को मामले में अन्य बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। वहीं इतनी बड़ी नगद राशि मिलने चर्चाओं को बाजार गर्म रहा है।
0 टिप्पणियाँ