जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने 35 जानी मानी विभूतियों को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान-2023 से सम्मानित किया है। इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के कमला देवी कॉम्प्लेक्स, मल्टीपपर्स हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यह सम्मान साहित्य, शिक्षा, कला, फिल्म, संगीत आदि के क्षेत्र में योगदान के लिए दिया गया। समारोह में राजस्थान से शिक्षा के क्षेत्र में सम्मान गिरीश माथुर, मधुबाला श्रीवास्तव, डॉ. मंजू सक्सेना और डॉ. महीप भटनागर को दिया गया। वहीं संगीत के क्षेत्र में जयपुर के संजय रायजादा, विज्ञान और शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. मीरा श्रीवास्तव, खेल के क्षेत्र में अनूप अस्थाना को प्रदान किया गया। यह भी हुए सम्मानित समारोह में डॉ प्रियरंजन त्रिवेदी, कमल नारायण दास और शेफालिका वर्मा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। वहीं, ज्ञानेंद्र रावत, डॉ. राकेश भटनागर, ई. पुष्पांजलि वर्मा, डॉ. पूनम कर्ण, डॉ मीरा श्रीवास्तव, डॉ अमिताभ श्रीवास्तव, डॉ. शैलेंद्र के. सक्सेना, डॉ. निरुपमा श्रीवास्तव, अभय वर्मा, कौशलेंद्र कुमार दास, शीला गौर, जुबिन सिन्हा, आनंद सिन्हा, अनिल कुमार दास, दिवाकर वर्मा, सोमिका श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव, निर्दोष कुमार, रूचितता सिन्हा, अकु श्रीवास्तव, पंकज कर्ण, गिरीश माथुर, अनूप अस्थाना, सुषमा श्रीवास्तव, मनीष बादल, केबी अस्थाना और रीमा सिन्हा को दिया गया। समारोह के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जीकेसी के प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन रहे। जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का आगाज किया और सम्मान प्रदान किए।
0 टिप्पणियाँ