जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 
राजधानी दिल्ली फूड लवर्स के  लिए पैराडाइज़ है जहां स्ट्रीट फूड से लेकर इंटरनेशनल क्यूज़िन तक सब कुछ है। दिल्ली की गलियों में घूमते हुए खट्टे मीठे, चटपटे और स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड का लुत्फ रोज हजारों लोग उठाते हैं। अब दिल्ली के ऐसे ही व्यंजनों का लुत्फ जयपुराइट्स भी अपने शहर गुलाबी नगरी में उठा सकेंगे। गुलाबी नगरी के लोग भी दिल्ली के मशहूर स्वादिष्ट और चटपटे व्यंजन और स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकें इसके लिए  होटल हॉलिडे इन की ओर से नौ दिवसीय दिल्ली 6 फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं, जो 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चलेगा।  हॉलिडे होटल के एक्ज़ीक्यूटिव शेफ़ रमेश कुकरेती ने बताया कि दिल्ली की चहल-पहल वाली सड़कों व गलियों में स्वादिष्ट व्यंजनों की  सुगंध से अब पिंक सिटी का हॉलिडे इन होटल भी महकेगा। जयपुर के एक्सपर्ट शेफ और कुलिनरी स्किल के मास्टर  दिल्ली के कुजीन बनाने में अपनी बेहतरीन पाक कला का प्रदर्शन करेंगे और पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही दिल्ली की कुलिनरी स्किल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। मेन्यू में दिल्ली स्ट्रीट फूड के प्रमुख स्वादिष्ट व्यंजन चाट, पराठा, पाव भाजी, कबाब, कुल्फी, गोल गप्पे, पूड़ी आलू, लड्डू, चंगेजी चिकन, नान, कबाब, रोल कबाब, तंदूरी चिकन, चावल, पकोड़े , कचौरी, समोसे, पान छोले कुलचे, छोले भटूरे, करारी तली ब्रेड, दही भल्ले, छोले जैसे व्यंजन के अलावा खुशबू व ताजगी से भरपूर ठंडे पेय पदार्थ और विभिन्न वैराइटीज में ठंडी कुल्फी जैसे बेवरेज भी दिल्ली 6 फूड फेस्टिवल में परोसे जाएंगे।  मेहमानों के लिए दोपहर लंच के लिए 12:30 से 3 एवं शाम को डिनर के लिए 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक यह फेस्टिवल चालू रहेगा।