उदयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
शिक्षक भर्ती परीक्षा 2022 में पेपर लीक में शामिल पाए जाने के कारण माध्यमिक शिक्षा के निदेशक गौरव अग्रवाल ने सिरोही के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य अनिल उर्फ़ शेर सिंह मीणा को निलंबित कर दिया है। उदयपुर पुलिस कप्तान विकास शर्मा के अनुसार 24 दिसंबर 2022 को हुई सामान्य ज्ञान की परीक्षा के पेपर लीक का मामला बेकरिया पुलिस थाने में दर्ज किया गया था। इसी मामले में शेर सिंह मीणा फरार चल रहा है जिस पर अब पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम घोषित कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ