जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
राजधानी जयपुर में आगामी 5 मार्च को जाट समाज जातिगत जनगणना और जनसँख्या के आधार पर ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर शक्ति प्रदर्शन करेगा। चुनावी वर्ष होने के कारण यह महाकुंभ राजनीतिक दृष्टि से खासा महत्वपूर्ण रहने वाला है। जाट समाज की मांग है कि ओबीसी आरक्षण को वर्तमान के 21 प्रतिशत से बढाकर 27 प्रतिशत किया जाए और इसके लिए जातिगत जनगणना करवा कर सही वस्तुस्थिति का पता लगाया जाए। जातिगत जनगणना की इस मांग से प्रदेश की 50%-55% आबादी प्रभावित होगी। यह मांग गहलोत सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित होगी। वहीँ भाजपा के लिए भी इस मुद्दे पर स्टैंड लेना काफी अहम् साबित होगा।
0 टिप्पणियाँ