सीकर ब्यूरो रिपोर्ट। 

बीस हजार लोगों से अब तक धोलेरा सिटी में निवेश के नाम पर एक हजार करोड़ रूपए की ठगी करने वाले चार आरोपियों को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस इन आरोपियों के कब्जे से करीब दस लाख रूपये और एक कार बरामद की है। नेक्सा एवरग्रीन कंपनी से ताल्लुक रखने वाले इन चरों आरोपियों को राज्य के थानों में दर्ज 100 से अधिक प्रकरणों में पकड़ा गया है। जिला एसपी करण शर्मा ने बताया कि ठगी के इन आरोपियों को पकड़ने के लिए एक एसआईटी का गठन किया गया था। इस एसआईटी टीम को पिछले दिनों इन आरोपियों के दिल्ली, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु आदि जाने की सूचना मिल रही थी। 25 फरवरी को सूचना मिली कि आरोपी बेंगलुरु से वड़ोदरा जा रहे हैं।  इसी दौरान टीम ने 300 किमी पीछा कर आरोपियों रणवीर बिजराणियां, सुभाषचंद्र बिजराणियां, उपेंद्र बिजराणियां और अमर चाँद ढाका को पकड़ लिया। इसने पास से पोइस ने दस लाख नकद, चैक बुक, कई बाँकपन के एटीएम कार्ड, डायरी और एक कार जब्त की। शनिवार को पुलिस इनको उद्योग नगर ठाणे लाई और पूछताछ शुरू की।  

अब तक की पूछताछ में सामने आया कि ये लोग निवेश करने वालों को चार साल तक हर मंगलवार मुनाफे की राशि देते रहे।  फिर कोरोना काल में अचानक काफी संख्या में लोग कंपनी से जुड़ आगे। तभी इन लोगों ने चुपचाप कंपनी बंद कर दी। एसपी कारन शर्मा के अनुसार आरोपियों ने लगभग 400 करोड़ रूपए जमीनों में निवेश कर रखे हैं और 30 से ज्यादा बैंक खातों को सीज़ किया गया है।