जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री आशिक गहलोत के निर्देश पर पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्यवाही के दौरान कुल 813 मामले दर्ज किए गए। साथ ही 397 एफआईआर दर्ज करते हुए 330 लोगों को गिरफ्तार किया गया। अवैध खनन में काम में लिए जा रहे 633 ट्रैक्टर-ट्राली, 273 डंपर व् ट्रक, 15 एचईएमएम मशीन और 33 अन्य मशीनों के साथ 7472 टन खनिज भी जप्त किया गया। डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यवाही के लिए सभी रेंज के महानिरीक्षक और पुलिस आयुक्तों को निर्देश दिए गए थे।
0 टिप्पणियाँ