चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
चित्तौड़गढ़ प्रतापगढ़ दुग्ध डेयरी की ओर से 28 मार्च को दुग्ध दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक किसान सम्मेलन का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी शामिल होंगे।
इसके बारे में जानकारी देते हुए चित्तौड़गढ़ डेयरी अध्यक्ष बद्रीलाल जगपुरा ने बताया कि 28 मार्च को दुग्ध दिवस के अवसर पर डेयरी की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें प्रमुख रुप से डेयरी की आमसभा भी रखी गई है। इसके पश्चात डेयरी प्लांट के बाहर एक विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि डेयरी किसानों को सहूलियत देने के लिए गीर गाय और मुर्रा भैंस भी बेचेगी। इसके लिए बहुत बड़ा बड़ा बाड़ा तैयार किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि इसके लिए डेयरी की ओर से ₹10000 का अनुदान भी दिया जाएगा। भविष्य की योजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि 120 करोड़ की योजनाएं तैयार की हुई है जिसमें मिल्क पाउडर प्लांट  स्थापित करना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि डेयरी ने प्रसव उपहार योजना के अंतर्गत अब तक 2900 से अधिक प्रसूताओ को 8900 से लीटर घी प्रथम दो संतानों पर दिया है। उन्होंने बताया कि डेयरी में लगभग 1500  टन दूध पाउडर का स्टॉक है इसका फायदा डेयरी को गर्मी के दिनों में होगा क्योंकि गर्मी के मौसम में इसकी कीमत बढ़ जाती है।