सीकर ब्यूरो रिपोर्ट।  

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर सीकर में 48 घंटों में जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अवैध माइनिंग और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया। जिसमें पुलिस ने 263 अपराधियों को डिटेन किया। इनमें कई हार्डकोर अपराधी भी शामिल है। जो कई सालों से फरार चल रहे थे। इसके अलावा अवैध माइनिंग में लिप्त करीब 38 वाहन भी जब्त किए है। जिन पर चालान कर लाखों रुपए का जुर्माना भी वसूला गया है।

सीकर एसपी करण शर्मा ने बताया कि महानिदेशक कार्यालय पुलिस के निर्देशानुसार 25 मार्च को जिले में सुबह 5 से 7 बजे तक अवैध खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई के लिए 25 टीमें बनाई गई। इन टीमों ने जिले के 47 स्थानों पर दबिश की कार्रवाई की। मामले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के 8 मुकदमे दर्ज कर सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी भाग निकला। पुलिस ने पूरे अभियान में 29 ट्रैक्टर- ट्रॉली,9 डंपर जब्त किए हैं। जिनमें कुल 266 टन बजरी, 142 टन पत्थर और करीब 128 टन कंक्रीट बरामद की गई है। पुलिस ने चालान के रूप में करीब 3.97 लाख का जुर्माना वसूल किया है।

वहीं पुलिस महानिदेशक राजस्थान के निर्देश पर अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत आज सीकर पुलिस ने सुबह 4 बजे से विशेष अभियान शुरू किया। इसके तहत 263 अपराधियों को डिटेन किया है। इन आरोपियों में सालों से फरार चल रहे रेप, लूट, एनडीपीएस एक्ट , वाहन चोर भी शामिल है।