जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
26 मार्च से देश के सभी एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स शेड्यूल बदल जाएगा। अब जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स के समर शेड्यूल में पटना के लिए सीधी फ्लाइट मिल सकेंगी। इसके साथ ही सूरत, पुणे, चंडीगढ़ आदि शहरों के लिए भी एयर कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी। दरअसल, मार्च के अंतिम रविवार से हर साल फ्लाइट्स का शेड्यूल बदलता है। अभी तक जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल चल रहा है। पर्यटन सीजन होने के चलते विंटर शेड्यूल में फ्लाइट्स की संख्या अधिक रहती है। वर्तमान में जयपुर एयरपोर्ट से रोजाना औसतन 62 फ्लाइट संचालित हो रही हैं।
समर शेड्यूल में 61 घरेलू फ्लाइट संचालित होंगी। इनमें 55 घरेलू और 6 इंटरनेशनल फ्लाइट होंगी। वहीं, 26 मार्च से जयपुर एयरपोर्ट से 6 फ्लाइट बंद हो जाएंगी, पर 4 नई फ्लाइट शुरू भी होंगी। अभी जयपुर से देश के 20 शहरों के लिए फ्लाइट हैं। समर शेड्यूल में भी देश के 20 शहरों के लिए ही फ्लाइट उपलब्ध होंगी। हालांकि, जैसलमेर की सीधी एयर कनेक्टिविटी बंद हो चुकी है। इसके अलावा करीब 10 फ्लाइट ऐसी भी हैं, जिनके या तो नंबर में बदलाव होगा या फिर शेड्यूल में आंशिक रूप से बदलाव लागू होगा। समर शेड्यूल में भी इंडिगो एयरलाइन की ही फ्लाइट्स सबसे ज्यादा 29 फ्लाइट चलेंगी।
ये फ्लाइट होंगी बंद
- इंडिगो: दिल्ली की फ्लाइट 6ई-6221, दिल्ली की फ्लाइट 6ई-7404 होगी, मुंबई की फ्लाइट 6ई-5226
- स्पाइसजेट: मुंबई की फ्लाइट एसजी-279, जैसलमेर की फ्लाइट एसजी-4018, उदयपुर की फ्लाइट एसजी-2973
ये 4 नई फ्लाइट होंगी शुरू
स्पाइसजेट: पुणे के लिए फ्लाइट एसजी-2964, सूरत के लिए फ्लाइट एसजी-3419
इंडिगो: चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट 6ई-7404, पटना के लिए फ्लाइट 6ई-261
इनमें होंगे बदलाव
स्पाइसजेट: दिल्ली की फ्लाइट एसजी-2344 का नया नंबर एसजी-2970, अमृतसर की फ्लाइट एसजी-2941 सुबह 10:55 बजे जाएगी।
इंडिगो: अहमदाबाद की फ्लाइट 6ई-132 नए नंबर 6ई-648 से सुबह 8:50, पुणे की फ्लाइट 6ई-6116 नए नंबर 6ई-385 से रात 10:30 बजे, उदयपुर की फ्लाइट 6ई-7218 नए नंबर 6ई-7465 से सुबह 6:40 बजे चलेगी, चंडीगढ़ की फ्लाइट 6ई-7276 अब सुबह 8:35 बजे, जोधपुर की फ्लाइट 6ई-7131 नए नंबर 6ई-7405 से दोपहर 1:05 बजे चलेगी।
0 टिप्पणियाँ