जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट।
हरियाणा निवासी अतः स्पोर्ट्स कोटे से राजस्थान पुलिस में सब इन्स्पेक्टर बनी नैना कँवल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नैना को अपहरण के एक मामले में हरियाणा से उठाया गया। जैसे ही यह सूचना राजस्थान पुलिस मुख्यालय पहुंची तत्काल नैना के निलंबन के आदेश जारी हो गए। नैना अभी अंडर ट्रेनिंग ही थी। उल्लेखनीय है कि नैना अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाडी है और कई मैडल जीत चुकी है। राजस्थान पुलिस के एडीजी इंटेलिजेंस एस सेंगथिर ने जानकारी दी कि नैना निलंबन से पूर्व कैंप पांचवीं बटालियन में तैनात थी। गुरूवार को दिल्ली पुलिस ने वांछित अपराधी सुमित की तलाश में नैना के फ्लैट पर दबिश दी तो सुमित तो नहीं मिला पर दो अवैध पिस्टल के साथ नैना धरी गई।
0 टिप्पणियाँ