चित्तौड़गढ़ - गोपाल चतुर्वेदी 
विप्र फाउंडेशन राजस्थान जॉन 1ए की वार्षिक प्रदेश स्तरीय बैठक आज चित्तौड़गढ़ के एक निजी वाटिका में हुई जिसमें संगठन को मजबूत बनाने के साथ इस महीने सागवाड़ा में  को होने वाले महाकुंभ को लेकर चर्चा की गई।
इसके बारे में जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन जॉन 1ए के प्रदेश अध्यक्ष के के शर्मा ने बताया कि जॉन 1ए के  11 जिलों के विप्र फाउंडेशन से जुड़े पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण वार्षिक प्रादेशिक बैठक चित्तौड़गढ़ में आयोजित की गई है। जिसमें मुख्य तौर पर पूरे प्रदेश में विप्र फाउंडेशन संगठन को मजबूत करने की दिशा में विशेष चर्चा की गई है साथ ही उन्होंने बताया कि इस फाउंडेशन को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए भी इस बैठक में सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस महीने बांसवाड़ा जिले के सागवाड़ा में होने वाले समाज के महाकुंभ को लेकर भी विशेष चर्चा की गई है जिसमें करीब 25000 से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है।
इसके बारे में जानकारी देते हुए विप्र फाउंडेशन जॉन वन ए युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने बताया की विप्र फाउंडेशन की ओर से समाज के युवा वर्ग को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए उदयपुर में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है जिसमें समाज से जुड़े युवाओं को निशुल्क तकनीकी और उच्च शिक्षा दी जा रही है, वहीं उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को स्वयं का रोजगार दिलवाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं वही उन्होंने बताया कि आज इस बैठक में भी अधिक से अधिक युवाओं को संगठन में जोड़ने पर विशेष चर्चा की गई है।
इस प्रादेशिक बैठक में जॉन 1ए के 11 जिलों जिसमें मेजबान चित्तौड़गढ़ के  अलावा बांसवाड़ा, उदयपुर,  राजसमंद, नाथद्वारा, प्रतापगढ़,बारां सहित अन्य जगहों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।