श्रीगंगानगर - राकेश मितवा
श्रीगंगानगर में पिछले काफी समय से मोटरसाइकिल की हो रही लगातार चोरी  पुलिस के लिए  सर दर्द बन रही थी। आस्था हॉस्पिटल के आगे से रायसिंहनगर के अंग्रेज सिंह की बाइक चोरी हो गई वहीं इंदिरा वाटिका के आगे से राजेश कुमार की बाइक चोरी हुई। एफ आई आर दर्ज की गई, इन मामलों में सहायक उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह और धर्मपाल को इस चोरियों की जांच सौंपी गई ।
पुलिस अधीक्षक परिस के अनुसार मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिरो से प्राप्त सूचना का संकलन कर गहनता से जांच की गई। इसी आधार पर बनवाली गांव के संदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया इससे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल उसने मनीवाली गांव के मुकेश कुमार तथा लालगढ़ के प्रेम कुमार और यशपाल को बेची है ।
सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई तो वहां से 16 मोटरसाइकिल बरामद की गई। पुलिस इनसे और भी गहन पूछताछ कर रही है। संभावना है कि जिले के अन्य स्थानों पर हुई मोटर साइकिल की चोरी का भी पता लगे।