अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।
सोना चोरी मामले में मुकदमे से नाम निकलने की एवज में 25 लाख रुपये की रिश्वत मामले में एसीबी ने तमिलनाडु पुलिस के 12 जवानों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में इन जवानों ने बताया कि 52 लाख रुपये के 102 टोला सोने की बरामदगी के लिए वे अजमेर आए थे। चोरी के आरोपी दंपत्ति सोनिया और पन्ना लाल सोनी जिले के भिनाय के भैरुखेड़ा गाँव के रहने वाले हैं। एसीबी को इस मामले में शिकायत 4 मार्च को मिली थी। कि तमिलनाडु पुलिस की एक टीम भैरुखेड़ा से एक दंपत्ति को उठा कर ले गए हैं तथा उन्हें केस से निकलने के लिए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई है। शिकायत की पुष्टि के बाद रविवार रात ट्रैप की कार्यवाही की गई। हालांकि पूछताछ में एसीबी को भाषा की समस्या आ रही है क्योंकि सभी पुलिस जवानों को हिंदी नहीं आती है।
0 टिप्पणियाँ