जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने स्वास्थ्य के मामले में राजस्थान को मॉडल स्टेट बताते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य पर देश में सर्वाधिक  7 प्रतिशत खर्च किया जा रहा है। मीणा ने कहा कि चिरंजीवी योजना और मुफ्त दवा योजना से प्रदेश की जनता को महंगे इलाज की चिंता से मुक्ति िल गई है।  विधानसभा में शुक्रवार को अपने विभाग की अनुदान मांगों पर हुई बहस का जवाब दे रहे थे।  इसके बाद सदन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 101 अरब 74 करोड़ 40 लाख रुपये की अनुदान मांगे ध्वनि मत से पारित कर दी। मीणा ने सदन को बताया कि वर्तमान में चिरंजीवी योजना से लगभग 1 करोड़ 38 लाख परिवार फायदा ले रहे हैं तथा प्रदेश की 90% आबादी इससे कवर हो रही है। इस योजना में 1 अप्रैल 2021 से अब तक 3,556 करोड़ रुपये खर्च कर 34 लाख 30 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ दिया गया है। उन्हौने सदन को बताया कि सरकार ने हर जिले में ेल मेडिकल कॉलेज और एक नर्सिंग कॉलेज खोलने का निर्णय लिया है और यह कार्य 2024-25 तक कर लिया जाएगा। राज्य सरकार जालोर,प्रतापगढ़ और राजसमंद में होने खर्चे पर मेडिकल कॉलेज खोलेगी।  मीणा ने बताया कि सरकार ने 1002 नए सब सेंटर खोले हैं और इन सेंटर पर 50 तरह की दवाइयां तथा 10 तरह की जांच उपलबध है। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि सरकार मिलावट के खिलाफ भी सख्त रवैय्या अपने हुए है।  शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कुल 14,051 मानूने लिए गए तथा 3,770 अमानक पाए गए। मीणा ने सदन को बताया कि इस अवधि में 3,088 प्रकरणों में चालान पेश किए गए, 2,165 में निर्णय कर 8 करोड़ 48 लाख रुपये का जुर्माना।