अजमेर ब्यूरो रिपोर्ट।  

सीबीएसई बोर्ड ने अपने अधीन आने वाले सभी स्कूलाें को निर्देश जारी किए थे कि सत्र 2023-24 के लिए स्कूल 1 अप्रैल से पहले शुरू नहीं किए जाएं, लेकिन सोफिया स्कूल प्रशासन ने विद्यार्थियों को 27 मार्च से ही स्कूल आने का नोटिस जारी कर दिया। ऐसा होने पर कई अभिभावकों ने एतराज जताया और इसे बोर्ड के आदेशों की अवहेलना करार दिया। हालांकि स्कूल प्रिंसिपल ने विद्यार्थियों को ओरिएंटेशन के लिए बुलाने की बात कही है।

गौरतलब है कि सीबीएसई बोर्ड ने 17 मार्च को आदेश जारी किए थे कि कोई भी स्कूल 1 अप्रैल से पहले शैक्षणिक कार्य शुरू न करे, यह आदेश इसलिए निकाला गया था कि कुछ स्कूल समय से पहले खोलने की कोशिश में थे। यदि कोई स्कूल प्रबंधन 1 अप्रैल से पहले खोलता है तो उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी । लेकिन सोफिया स्कूल प्रशासन ने इस आदेश को दरकिनार करते हुए 27 मार्च से स्कूल खोलने का निर्णय लिया है। स्कूल में 24 मार्च को रिजल्ट घोषित किया गया।

इसी दौरान अभिभावकों कहा कि बच्चों को 27 मार्च से स्कूल भेजें। बाकायदा बोर्ड पर भी नोटिस लिखा गया। अभिभावकों के मुताबिक सभी से कहा गया कि ओरिएंटेशन के लिए बच्चों को भेजना जरूरी है और साथ में स्कूल का पूरा बैग भी लाना है। 27 से ही बच्चों की अटेंडेंस भी होगी। अभिभावकों ने बोर्ड के आदेश का हवाला दिया तो तर्क दिया गया कि स्कूल नहीं खोल रहे, ओरिएंटेशन के लिए बुला रहे हैं।

पिछला रिवीजन करवाएंगे
हमने बच्चों को ओरिएंटेशन के लिए ही बुलाया है, बच्चों को पिछला रिवीजन भी कराया जाएगा।
-सिस्टर अर्लिन प्रिंसिपल सोफिया स्कूल, अजमेर