जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

थार गाड़ी सवार युवकों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में दो युवकों के गोली लगी। एक युवक को गंभीर हालत में एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। घटना जयपुर के भांकरोटा इलाके में रविवार को हुई। DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि सुबह करीब 4:15 बजे अजमेर रोड स्थित शिवम रिसोर्ट के पास फायरिंग हुई। सोनू (28) मूलत: दौसा का रहने वाला है। वह गांधी पथ वैशाली में रहता है। वह आगरा रोड पर रहने वाले दोस्त दयाराम (27) और धर्मचंद चौधरी (30) के साथ सुबह जयपुर से अजमेर की ओर जा रहा था। इसी दौरान फॉर्च्यूनर गाड़ी से कमलेश (30) और वेदप्रकाश (29) ने पहले उनकी थार गाड़ी को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद कमलेश और वेद प्रकाश ने फायरिंग शुरू कर दी। अंधाधुंध फायरिंग में गोली दयाराम और धर्मचंद के जा लगी। हमले के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।

दोनों घायलों को पहुंचाया हॉस्पिटल
फायरिंग में दयाराम के पेट और धर्मचंद की कोहनी में गोली लगी। फायरिंग की सूचना पर भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को SMS हॉस्पिटल में ले गई। घायल दयाराम को इलाज के लिए ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किया गया है। धर्मचंद को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्‌टी मिल गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि कुछ समय पहले सोनू ने थार गाड़ी कमलेश से खरीदी थी। आपसी लेन-देन के विवाद के चलते कमलेश और वेद प्रकाश ने जानलेवा हमला किया।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया- घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों से CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ ही दोनों बदमाशों की तलाश की जा रही है।

प्रॉपर्टी का करते हैं कारोबार

SHO (भांकरोटा) श्रीमोहन मीणा ने बताया कि बदमाशों ने चार राउंड फायर किए। फायरिंग में पिस्टल का यूज किया गया है। मौके से दो खाली राउंड मिले हैं। जांच में सामने आया है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के जानकार है और प्रॉपर्टी का कारोबार करते हैं।