जयपुर ब्यूरो रिपोर्ट। 

अध्यापक सीढ़ी भर्ती के आयोजन को देखते हुए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरी प्रसाद शर्मा ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को पात्र लिखकर मुख्य सचिव को बताया है कि 25 फरवरी से 1 मार्च तक अजमेर, भरतपुर, बीकानेर , जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर संभाग तथा इसके अलावा अलवर, भीलवाड़ा,श्रीगंगानगर आउट टोंक में परोक्ष का आयोजन होगा।  उन्हौने आग्रह किया कि इस दौरान सुबह 6 बजे से शाम 6.30 बाजे तक नेट बंद कर दिया जाए। शनिवार शाम तक इस सम्बन्ध में कोई निर्णय होने की संभावना है।